इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की वोटिंग (Voting) खत्म होने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) देश के अन्य राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidates) के लिए प्रचार-प्रसार और जनसभा करेंगे. सीएम मोहन यादव आज मंगलवार (14 मई) को उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे. इसके बाद सीएम मोहन देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे.
सीएम डॉक्टर मोहन यादव के जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे, जहां वो शाम 5.55 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जबकि रात्रि विश्राम भी सीएम मोहन दिल्ली में ही करेंगे. सीएम डॉक्टर मोहन यादव अगले दिन 15 मई को हरियाणा के रोहतक पहुंचकर प्रचार करेंगे. जबकि 16 मई को झारखंड, 17 मई को फिर उत्तर प्रदेश, 18 मई को मुंबई और 19 मई को फिर उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 सभाएं की हैं. इनमें रोड शो-रथ सभा आदि शामिल हैं. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 253 सभाएं की हैं. इनमें 142 जनसभा, 55 रथ सभा, 56 रोड शो किए हैं.
वहीं मोहन यादव पार्टी के 22 प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 13 जिलों में रात्रि प्रवास किया है. एसे में अब मध्य प्रदेश में चार चरणों के मतदान होने के बाद सीएम मोहन यादव अब देश के अन्य प्रदेशों के लिए सक्रिय हो गए हैं. सीएम मोहन यादव आज 14 मई से 19 मई तक देश के पांच अलग-अलग राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved