इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में मध्य प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों से भेंट और संवाद कर उनके अनुभव जाने व अपने विचार साझा किए। सीएम यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारत में सुशासन की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत को विकसित व समृद्ध राष्ट्र बनाने में अपना अतुलनीय योगदान देंगे।
आप सभी को मेरी ओर से इस सफलता के लिए फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं। आप देश की सेवा में अपना अहम योगदान दें। आपलोग की मेहनत ही इस देश को और विकसित बनाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण का मतदान (Voting) संपन्न हो गया है। अभी छह चरणों का मतदान बाकी है। इस बार कुल सात चरणों में मतदान होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। देश को अगला प्रधानमंत्री 4 जून को मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved