• img-fluid

    CM मोहन यादव ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

  • February 05, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra Modi) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम मोहन यादव से मध्य प्रदेश के विकास संबंधी योजनाओं (development related plans) को लेकर चर्चा की.

    मोहान यादन ने क्या कहा?
    वहीं मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में पिछले दिनों आयोजित मंत्रि-परिषद की पाठशाला को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी और संतोष व्यक्त किया है. साथ ही प्रदेश के विकास के कामों को लेकर बातचीत की है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव की मुलाकात संसद भवन में हुई है. बताया जा रहा पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव आज ही भोपाल लौटे आएंगे. इसके बाद सीएम सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.


    गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले सीएम मोहन
    वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. सीएम बनने के बाद इससे पहले भी मोहन यादव और अमित शाह की मुलाकात हो चुकी है. वहीं इन नेताओं से मुलाकात से पहले प्रदेश के फैसलों और विकास कार्यों के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम मोहन यादव ने कहा था कि हम केंद्र के निर्देश पर काम करेंगे.

    बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का दिल्ली दौरा होता रहता है. इससे पहले जब मोहन यादव दिल्ली गए थे, तो उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी. इसके अलावा वह वित्त मंत्री निर्मला सीत्तारमण से भी भेंट किए थे.

    Share:

    पूर्व CM शिवराज के गढ़ बुधनी में खुलेगा पहला सैनिक स्कूल, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन

    Mon Feb 5 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले सीहोर की बुधनी (budhni) में राज्य के पहले सैनिक स्कूल (military school) का भूमि पूजन होने जा रहा है. पांच फरवरी को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जरिये निर्माण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved