इंदौर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सियासी रण के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) ने मंगलवार को इंदौर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. इस दौरान CM ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया. इंदौर के कनकेश्वरी मैदान में 28 अप्रैल से पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. यह कथा 4 मई तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक चल रही है. उनसे मुलाकात की जानकारी मोहन यादव ने अपने X हैंडल के जरिए दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने चुनावी कार्यक्रमों के बीच इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. सीएम इसके बाद तीन जिलों का दौरा करेंगे. सीएम तीन जनसभा और एक रोड शो करेंगे. विदिशा, मुरैना और भोपाल लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार करेंगे. पहली जनसभा विदिशा लोकसभा के रायसेन में, फिर मुरैना लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा और भोपाल लोकसभा की बैरसिया विधानसभा में रोड-शो प्रस्तावित है.
इंदौर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 29 मई को नामांकन वापसी का आखिरी दिन, लेकिन इसी दिन कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लग यहा जब उनके लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इंदौर सीट के लिए कुल 23 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, लेकिन 9 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया.
एक दिन पहले ही कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं के लगभग 42 लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इंदौर के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम, राजा मांधवानी, अनूप शुक्ला, तत्सम भट्ट सहित कई कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री यादव ने सभी 42 लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की बात कही.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved