img-fluid

22 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भोपाल रवाना

December 25, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है. हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह दी जाएगी इस पर कोई चर्चा नहीं की है. बताया जा रहा है कि प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय (Prahlad Patel and Kailash Vijayvargiya) को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, शपथ लेने वालों में चार से पांच सांसद शामिल हो सकते हैं. भोपाल (Bhopal) के स्टेट गैराज पर भी मंत्रियों के लिए 28 वाहन तैयार हैं. ये सारे वाहन राज भवन पहुंचेंगे. कुल मिलाकर 25 से 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह साढ़े 3 बजे होगा, जोकि चार बजे तक चलेगा.


मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि महामहिम हमारे नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल सरकार गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा.

बीते दो दिनों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान से चर्चा की है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से रविवार को मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान किया और बताया कि सोमवार साढ़े तीन बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा.

ये विधायक ले सकते हैं विधायक

शपथ लेने वालों में जिन विधायकों का नाम आगे चल रहा है उनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, प्रदीप लारिया, एदल सिंह कंसाना, चेतन कश्यप, अर्चना चिटनिस, नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया, ओम प्रकाश धुर्वे, नारायण कुशवाहा, कुंवर सिंह टेकाम, विष्णु खत्री कृष्णा गौर और रामेश्वर शर्मा शामिल हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. मध्य प्रदेश में कैबिनेट में फिलहाल केवल तीन सदस्य हैं, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा शामिल हैं. वहीं, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Share:

चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी MP की सरकार, फिर मांगा RBI से 2 हजार करोड़ का लोन

Mon Dec 25 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में नई भाजपा सरकार (New BJP government in Madhya Pradesh) बने अभी 2 हफ्ते का भी समय नहीं हुआ है लेकिन सूबे की आर्थिक स्थिति (economic condition) पर लोड बढ़ रहा है। जबकि इससे पहले MP पर 4 लाख करोड़ का कर्ज लदा हुआ है। सूबे के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved