नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री(Chief Minister of Madhya Pradesh) मोहन यादव(mohan yadav) ने गुरुवार को प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa district)में कुएं में सफाई के लिए उतरे आठ ग्रामीणों की मौत(Eight villagers died) पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित के आश्रित को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
सीएम यादव ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ‘खंडवा जिले के अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे सात अन्य व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।’
उन्होंने कहा कि ‘घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स और ‘एसडीईआरएफ’ की टीम द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया। डॉ यादव ने आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’
खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 3, 2025
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, ‘परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ इससे पहले गुरुवार को दिन में प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन इलाके में गुरुवार को कुएं (बावड़ी) में संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई।
खंडवा के जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना तब हुई जब आठ लोग गणगौर माता उत्सव के अवसर पर पारंपरिक कुएं में उतरे और उसमें फंस गए। गुप्ता ने बताया कि ये लोग गणगौर उत्सव के दौरान विसर्जन के उद्देश्य से कुएं में उतरे थे। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के बाद शवों को बाहर निकाल लिया गया है। गुप्ता के अनुसार सभी आठ लोगों की मौत कुएं के अंदर ही हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved