भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) आज फिर दिल्ली (Delhi) के दौरे पर रहेंगे. सीएम डॉ. यादव रात 9.30 बजे भोपाल (Bhopal) से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि रात्रि विश्राम दिल्ली में ही रहेगा. माना जा रहा है कि कल दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय चुनाव समिति (Central-Election-Committee) की बैठक में सीएम डॉ. यादव शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज जारी कार्यक्रम अनुसार, सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर सीएम डॉ. यादव मंत्रालय पहुंचे, जबकि 11.15 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल हुए.
सीएम दोपहर 12 बजे सीसीआईपी की बैठक में शामिल हुए. वही दोपहर 12.30 बजे सीएम नर्मदा नियंत्रण मंडल के संचालक मंडल की बैठक में शामलि हुए. दोपहर 12.45 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 30वीं बैठक में मौजूद रहेंगे. दोपहर एक बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, दोपहर 1.30 बजे आयुष विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. शाम चार बजे वो प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय आएंगे, जबकि रात 9.30 बजे सीएम डॉ. यादव भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पैनल के फाइनल नामों को लेकर जाएंगे
बता दें कि, राजधानी भोपाल में आज प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदारों के नामों की पैनल फाइनल होगी. बताया जा रहा है फाइनल सूची को लेकर सीएम डॉ. यादव दिल्ली जाएंगे. फाइनल पैनल की सूची में कल दिल्ली में होने वाली बैठक में नाम तय किए जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved