img-fluid

इंदौर में BJP पार्षद के बेटे से मारपीट पर एक्शन में CM मोहन यादव, पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

January 10, 2025

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) में लोगों के एक समूह द्वारा एक व्यक्ति (Person) के घर में घुसकर हमला करने के दौरान एक नाबालिग लड़के (Minor Boys) को कथित तौर पर निर्वस्त्र (Nude) करने की घटना को गंभीरता से लिया है. एमपी के सीएम ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

सीएम मोहन यादव ने इस घटना को लेकर जारी बयान में कहा, ‘‘घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर नौ आरोपियों को चिह्नित किया गया है. इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.’’


उन्होंने कहा कि घटना में एक नाबालिग से दुर्व्यवहार किया गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो कानून) के तहत भी कार्रवाई की गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर में चार जनवरी 2025 को हुई, जिसमें कम से कम 25 लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़-फोड़ और उसके परिजनों से गाली-गलौज और मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घटना के दौरान एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया था और इसका कथित वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. अधिकारी ने बताया कि घटना को दो लोगों के बीच फोन पर बहस को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दिया गया था.

दरअसल, यह घटना इंदौर नगर निगम के वार्ड नंबर 65 की है. भारतीय जनता पार्टी पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को उसकी मां और दादी के सामने पीटा गया.

Share:

कुंभ से निकलेगा सनातन बोर्ड का रास्ता! कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर कह दी बड़ी बात

Fri Jan 10 , 2025
डेस्क: वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड की मांग कर रहे मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर से अपनी मांग दोहराई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रयागराज में शुरू हो रहा महाकुंभ सनातन बोर्ड देकर जाएगा. देवकीनंदन ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, प्रयागराज में जिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved