• img-fluid

    ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को CM मोहन यादव ने किया सम्मानित, नियुक्ति पत्र दिया

  • October 02, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 2 अक्टूबर को ओलंपिक (Olympic) और पैरालंपिक (Paralympic) खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों (Medal Winners ) को सम्मानित किया. सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से तात्या टोपे स्टेडियम (Tatya Tope Stadium) के बैडमिंटन हॉल में हुआ. ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर, पैरालंपिक पदक विजेता जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस को राज्य सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.

    ओलंपिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. ओलंपिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.

    समारोह में जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए. जल संसाधन विभाग में थ्रो-बॉल खिलाड़ी चंद्रकांत हरड़े, वुशू खिलाड़ी भूरक्षा दुबे, शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे, खो-खो खिलाड़ी नैंसी जैन, मलखंभ खिलाड़ी राजवीर सिंह और जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया गया.


    इसी तरह लोक निर्माण विभाग में पैराकेनो खिलाड़ी प्राची यादव और कराटे खिलाड़ी निधि नन्हेट को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. नगरीय विकास एवं आवास विभाग में सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, रागिनी चौहान और योग खिलाड़ी रोहित वाजपेयी को नियुक्ति पत्र दिए गए. सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीना और साहसिक खेल खिलाड़ी भगवान सिंह कुशवाहा को ऊर्जा विभाग में नियुक्ति प्रमाण-पत्र दिए गए.

    कबड्डी खिलाड़ी कंचन ज्योति, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सुबोध चौरसिया और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आदित्य दुबे को चिकित्सा शिक्षा विभाग में और शूटिंग खिलाड़ी चिंकी यादव को वन विभाग में नियुक्ति दी गई. जल संसाधन विभाग में पूजा वस्त्रकार, सुदीप्ति हजेला, धनंजय दुबे, राजू सिंह, सोना कीर, विश्वजीत सिंह, हर्षवर्धन तोमर और आध्या तिवारी, लोक निर्माण विभाग में राजेश्वरी कुसराम और नगरीय विकास एवं आवास विभाग में रत्नेश पांडे को नियुक्ति पत्र दिए गए.

    Share:

    ‘अल्लाह ताला रक्षा करें’, इजरायल-ईरान जंग पर बोलीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा

    Wed Oct 2 , 2024
    डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. इल्तिजा मुफ्ती ने मौजूदा स्थिति और संयुक्त राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, “पिछले एक साल से कमजोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved