उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) शनिवार को उज्जैन पहुंचे। इस अवसर पर हेलीपैड (helipad) पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्पमाला भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, घट्टिया विधायक सतीश मालवीय, नागदा- खाचरोद विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान, बड़नगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर अन्य गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां अटल अनुभूति पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। हेलीपैड पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद में अटल अनुभूति पार्क पहुंचे, जहां पर उन्होंने पार्क में झाड़ू लगाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। अंत में उन्होंने स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई और कहा कि यह शपथ उज्जैन को नंबर वन लाने के लिए है। इसका सख्ती से पालन करना होगा।
उज्जैन संभाग में चल रहे विकास कार्य किस गति से जारी हैं और इसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं। ऐसी ही योजनाओं की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन आए थे, जिन्होंने संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली और कुछ बातों पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
संभागीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अटल अनुभूति उद्यान कोठी रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले पौधारोपण किया और उसके बाद पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उज्जैन को नंबर वन बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीधे हस्तशिल्प मेले में पहुंचे, जहां उन्होंने दीप प्रज्जवलन और भगवान श्री गणेश को पुष्पहार पहनाकर इस मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेले में लगी दुकानों पर व्यापारियों से यहां बेची जा रही सामग्री की जानकारी भी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved