उज्जैन: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन जिले में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर दिया है. इस योजना से इस इलाके में सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम मोहन ने तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है, इस परियोजना से क्षेत्र के कुल 100 ग्रामों की 30 हजार 218 हेक्टेयर जमीन को अब आसानी से सिंचाई के लिए पानी उबलब्ध होगा, ऐसे में यह परियोजना उज्जैन जिले के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. जिसकी मांग लंबे समय से यहां के किसान भाई भी कर रहे थे.
इस परियोजना का सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन की दो तहसीलें तराना और घट्टिया को होने वाला है. दोनों तहसीलों के कुल 83 गांवों की 27,490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की तहसील शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग और पेयजल के लिए 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल और तराना, घट्टिया एवं गुराडीया गुर्जर को 21.60 एम.एल.डी. जल आपूर्ति होगी.
इसके अलावा इस परियोजना का लाभ शाजापुर जिले को भी होगा, शाजापुर जिले के ग्राम समूह और शाजापुर नगर के पेयजल के लिए 43.20 एम.एल.डी. और मक्सी में पेयजल एवं उद्योग हेतु 43.20 एम.एल.डी. जल मिलना शुरू होगा. परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय से (ग्राम बड़ेल जिला खंडवा) से भूमिगत पाइप लाइन द्वारा 15 घन मी. प्रति सेकेण्ड की दर से जल 435 मीटर ऊंचाई तक कुल 6 पंपिंग स्टेशन एवं 50 पंप मोटर के माध्यम से भेजा जाएगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा ‘आज उज्जैन, तराना में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 2489.65 करोड़ की लागत की ‘नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना’ का लोकार्पण और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि-पूजन किया, कार्यक्रम में बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर बहनों से उनके उत्पादों के विषय में जानकारी ली और देवीस्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जगत कल्याण के लिए मंगल कामना की. इस परियोजना से निश्चित ही प्रदेश के किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा, अन्नदाता किसानों के खेतों तक भरपूर मात्रा में पानी एवं हर घर तक शुद्ध जल पहुँचाने के लिए हम कटिबद्ध हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved