भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने एक बार फिर किसानों (Farmer) को आकर्षित करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि किसानों को सिंचाई (Irrigation) के लिए दिन में 8 से 10 घंटे की बिजली (Electricity) दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कई और महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है. उल्लेखनीय है कि किसानों को वर्तमान में 24 घंटे में 4 से 6 घंटे बिजली मिल रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि महीने में 15 दिन रात के समय बिजली दी जाती है.
ऐसी स्थिति में कड़के की ठंड के बीच किसानों को सिंचाई करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसको लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 8 से 10 घंटे बिजली दिन में दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में सोलर पंप लगाने को लेकर सब्सिडी दी जाएगी, इससे किसानों की आमदनी और अधिक बढ़ेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved