• img-fluid

    CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी बड़ी सौगात, इस बार महिलाओं को मिलेंगे 250 रुपए अतिरिक्त

  • July 23, 2024

    भोपाल: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बजट के बीच मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों (Ladli Bahno) को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश में इस बार लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 250 रुपए अतिरिक्त मिलने वाले हैं, यह मोहन कैबिनेट का लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा माना जा रहा है. इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं. जबकि कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा भी हुई है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1250 रुपए डाले जाते हैं, लेकिन इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट मिलेगा और उनके खाते में 250 रुपए एक्स्ट्रा डाले जाएंगे. एक अगस्त के दिन महिलाओं के खाते में 250 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. उसके बाद लाड़ली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपए अलग से डाले जाएंगे. इस तरह से अगस्त के महीने में लाड़ली बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे. मोहन कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ है. लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार का यह फैसला अहम माना जा रहा है. हालांकि 250 रुपए अतिरिक्त डालने से प्रदेश के खजाने पर असर जरूर पड़ेगा. लेकिन इस महीने प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 250 रुपए का फायदा होगा.


    इसके अलावा मध्य प्रदेश में नई नई आईटी पॉलिसी तैयार करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आईटी के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार नई पॉलिसी बनाएगी. जिसमें इंवेस्टर्स को सस्ती जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और स्टांप ड्यूटी पंजीयन में भी रियायत दी जाएगी. इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश में आईटी के क्षेत्र में भी विकास होगा. बता दें कि सीएम मोहन यादव लगातार प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में जुटे हैं.

    Share:

    172000 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Tue Jul 23 , 2024
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि 172000 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय (Capital Outlay of Rs. 172000 Crore) सशस्त्र बलों की क्षमताओं (Capabilities of the Armed Forces) को और मजबूत करेगा (Will further Strengthen) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में पे श […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved