मऊगंज: मऊगंज जिले (Mauganj District) के शाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार (14 मार्च) को दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक ASI सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गहरा दुख व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट कर इस घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही इसे अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि सनी द्विवेदी नामक युवक के अपहरण की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाना पुलिस ग्राम गडरा पहुंची थी. वहां, सनी द्विवेदी को छुड़ाने के प्रयास में पुलिस और भीड़ के बीच संघर्ष हो गया. इस हिंसा में ASI रामचरण गौतम सहित दो लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि आक्रोशित भीड़ ने सनी द्विवेदी को भी मौत के घाट उतार दिया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय बताया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जब पुलिस और प्रशासन की टीम विवादित क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची, तो उन पर हमला कर दिया गया, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) की दुखद मृत्यु हो गई.
मुख्यमंत्री ने तुरंत DIG रीवा और SP मऊगंज को धारा 163 लागू कर स्थिति नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए. इसके अलावा, ADG रीवा जोन को मौके पर भेजा गया है, और DGP भी घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved