भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जनजातीय क्षेत्रों (Tribal Areas) को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि सीएम ने पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय अब ₹4000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹8000 प्रतिमाह होगा, सीएम ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. बता दें कि इससे इनकी आय में सुधार आएगा और जीविकोपार्जन में काफी सुविधा मिलेगी.
इसे लेकर के सीएम ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि सरकार का एक और संकल्प पूर्ण, जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय ₹4000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹8000 प्रतिमाह करने का सरकार ने निर्णय लिया है, आप सभी पेसा मोबिलाइजर्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम जनजातीय वर्ग के कल्याण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved