उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज रविवार को उज्जैन (Ujjain) आएंगे और विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम (Rakshabandhan Program) में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे रघुनंदन गार्डन वार्ड क्रमांक 40 पवासा, उज्जैन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रातः 11:00 बजे सुमन गार्डन वार्ड क्रमांक 54 उज्जैन, प्रातः 12:00 बजे शिवांजलि गार्डन वार्ड नंबर 36 उज्जैन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर एक बजे अवंतिका महाविद्यालय मैदान, ग्राम लेकोडा जनपद उज्जैन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव तीन बजे सॉलिटेयर होटल वार्ड क्रमांक 34 में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निगम सभापति और कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन में 18 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का शुक्रवार को नगर निगम सभापति कलावती यादव और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने पहले कार्यक्रम स्थल रघुनंदन गार्डन वार्ड 40, पवासा उज्जैन और उसके बाद ग्राम लेकोडा स्थित अवंतिका महाविद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम के स्वरूप के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान राजेश कुशवाह, नरेश शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ महेंद्र कवचे, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन एसडीएम अर्थ जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved