शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले (Shajapur district) के कालापीपल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने क्षेत्र के 11 गांव के नाम बदलने और कालापीपल को अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा की। फिलहाल कालापीपल तहसील मुख्यालय है। इसके साथ ही उन्होंने कालापीपल क्षेत्र को अन्य कई साैगात दीं।
इन गांवों के नाम बदले
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में कालापीपल क्षेत्र के 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबलाराम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर, निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम करने की घोषणा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved