सागर। पिछले दिनों गांव में हुए एक आपसी विवाद में एक पक्ष के दलित युवक राजेंद्र अहिरवार की मौत हो गई थी तथा उसके अगले दिन मृतक के शव के साथ शव वाहन से गांव आ रही मृतक की भतीजी की शव वाहन से गिरकर मौत हो गई थी। इन्हीं मामलों के बाद राजनीति गर्म है। अब बुधवार सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव अंजना अहिरवार के परिवार से मिलने पहुंचे।
सीएम ने परिवार की सुरक्षा और आरोपियों को जल्दी से जल्द सख्त सजा दिलाने की बात कही। साथ ही गांव में पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम अंजना के चाचा राजेंद्र के परिवार से मिले। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मोहन यादव ने कांग्रेस को ऐसे घटनाक्रमों में राजनीति न करने की सीख दी। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों पर कार्रवाई होगी। घटनाक्रम में पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी है।