श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तारीफ करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है। एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाजपेयी ने कश्मीर (Kashmir) को आतंकवाद के दौर में संभाला था लेकिन अब उसे गोडसे का कश्मीर बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार (central government) को कोसते हुए कहा कि आज के नेता 1947 में होते तो आधा नहीं पूरा कश्मीर पाकिस्तान (Pakistan) में चला गया होता.
महबूबा मुफ्ती ने अटल बिहारी वाजपेयी को महान नेता बताया और कहा कि वे चाहते तो हजार बालाकोट (Balakot)कर देते. उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने ऐसा नहीं किया. अटल बिहारी वाजयेपी ने ऐसा न करके राजधर्म निभाया. अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर को दिल की नजरों से देखा. ये सरकार गोडसे का कश्मीर बनाना चाहती है.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए, हूर्रियत से बात की. परवेज मुशर्रफ को बुलाया. संसद चली, बात हुई. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की काफी आलोचना हुई. ये भी कहा गया कि एक भी गोली दागे बिना चला आया. शायद उनको इसी वजह से चुनाव में हार मिली.
महबूबा मुफ्ती ने साथ ही ये भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भले चुनाव हार गए, हम उन्हें सलाम करते हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सीना 56 इंच का नहीं, 67 इंच का है. उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 ए का मसला भी उठाया और ये भरोसा भी व्यक्त किया कि जम्मू कश्मीर को ये विशेषाधिकार लौटाने पड़ेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved