img-fluid

PM Modi पर भड़की CM Mamta बोली- न वैक्सीन, न दवा, न प्लान, मीटिंग में हमको भी बोलने नहीं दिया

May 20, 2021

कोलकाता। कोरोना(Corona) संकट के मसले पर जिलाधिकारियों संग गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने मीटिंग(Meeting) की. बैठक में दस राज्यों के डीएम (DM of ten states) ने हिस्सा लिया, लेकिन पश्चिम बंगाल का कोई डीएम शामिल नहीं हुआ. इस मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि बैठक में दस राज्यों के सीएम मौजूद थे, जब बतौर सीएम मैं वहां पर थीं तो हमने डीएम को वहां शामिल नहीं होने दिया.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया कि सिर्फ बीजेपी के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया. सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा. हमको वैक्सीन की डिमांड(Demand Of vaccine) रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया.



बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कोरोना कम हो रहा है, लेकिन पहले भी ऐसा ही कहा गया था. हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे, लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया. इस महीने 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाईं.
सीए ममता ने कहा कि हमें रेमडेसिविर भी नहीं दी गई, पीएम मोदी मुंह छुपाकर भाग गए. ममता बनर्जी ने कहा कि जब कोरोना केस बढ़े तो बंगाल में केंद्रीय टीम भेज दी गई, लेकिन गंगा में शव मिले हैं तो वहां क्यों नहीं टीम भेजी गई. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं.
बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. ऑक्सीजन, दवाई, वैक्सीन कुछ भी उपलब्ध नहीं है. अगर केंद्र के फॉर्मूले पर चले तो इनके लिए दस साल इंतज़ार करना होगा. बंगाल में टीकाकरण की स्पीड इसलिए धीमी है, क्योंकि वैक्सीन नहीं मिल रही हैं, हमने 60 करोड़ रुपये की वैक्सीन निजी स्तर पर खरीदीं हैं.
ममता ने सवाल किया कि कोविड की दूसरी डोज़ तीन महीने बाद क्यों दी जा रही है, क्या कोई कारण है. सीएम ने वार करते हुए कहा कि दिल्ली का राजा आम लोगों की ओर नहीं देख रहा है, सब अहंकार पर चल रहा है.
आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई किसी मीटिंग में शामिल हुई हों. इससे पहले कई मीटिंग में वह नहीं गई हैं.

Share:

मुख्तार अंसारी को जेल में मिली कूलर व मच्छरदानी की सुविधा, बेड और Physiotherapy की लगाई याचिका

Thu May 20 , 2021
मऊ। मुख्तार अंसारी को विधायक के लेटर पैड को दुरूपयोग कर अपने करीबियों को आर्म्स लायसेंस दिलाने के मामले में मऊ की अदालत में बुधवार को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। पेशी के दौरान मुख्तार ने जेल प्रशासन से कूलर और मच्छरदानी (Mosquito net) मिलने की बात कही। वहीं उसने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved