• img-fluid

    गृह मंत्री अमित शाह से मिली CM ममता, बैठक में केंद्र से बकाया राशि जारी करने का उठाया मुद्दा

  • December 18, 2022

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) और केंद्र सरकार के बीच अक्सर विवाद रहता है। बंगाल के हावड़ा में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की 25 वीं बैठक के बाद सीएम ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ बंद कमरे में बैठक की। माना जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी ने 100 करोड़ रुपये के लिए केंद्र द्वारा ‘धन जारी नहीं करने का मुद्दा उठाया।

    राज्य सचिवालय की 14वीं मंजिल पर में सीएम बनर्जी के कक्ष में करीब 15-20 मिनट तक चली बातचीत पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद हुई। सीएम ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री को मनरेगा कार्यक्रम के तहत बकाया जारी करने के लिए केंद्र को भेजे गए पत्रों की प्रतियां भी सौंपी।


    महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) का उद्देश्य एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार (Employment) प्रदान करके देश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है। अधिकारी ने कहा कि सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि 2020 में चक्रवात ‘अम्फान’ से हुई तबाही के लिए पश्चिम बंगाल को अन्य राज्यों की तुलना में कम मुआवजा मिला है।

    एक शाल, एक साड़ी सीएम ममता ने गिफ्ट में दी
    अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम बनर्जी ने उन्हें एक शाल, एक साड़ी और ‘नोलेन गुड़’ (खजूर का गुड़) उपहार में दिया। शाह 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए शहर में थे, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया था। बिहार और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों ने अपनी अन्य भागीदारी के कारण EZC बैठक में भाग नहीं लिया।

     

    Share:

    दिग्विजय का शिवराज सरकार पर आरोप, कांग्रेसियों को किया जा रहा प्रताड़ित, PM मोदी को लेकर भी दिया बयान

    Sun Dec 18 , 2022
    सागर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेसियों (congress workers) को प्रताड़ित किए जाने वाले मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने कांग्रेस सांसद और और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) शनिवार को सागर (Sagar) पहुंचे. यहां उन्होंने ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अलग-अलग दलों की सरकार रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved