• img-fluid

    CM ममता बनर्जी ने कहा- पहले CPM वाले मुझे पीटते थे अब BJP भी…

  • March 17, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों सीपीएम (CPM) और बीजेपी (BJP) दोनों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जिंदगी में कई बार पीटा गया है। पहले सीपीएम (CPM) मुझे पीटा करती थी अब बीजेपी ने भी वही करना शुरू कर दिया है। सीपीएम के लोग अब बीजेपी में तब्दील हो चुके हैं। इस बीच कुछ षड्यंत्रकारी और लालची लोगों ने भी बीजेपी जॉइन की है।’


    गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला हुआ था। इसे लेकर राज्य की राजनीति में खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए। ममता की तरफ से उन पर हमले को लेकर षड्यंत्र की आशंका जाहिर की गई थी।

    इससे पहले मंगलवार को ममता ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि शाह चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे हैं। एक रैली में बनर्जी ने कहा कि क्या गृह मंत्री देश को चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसकी गिरफ्तारी होगी या पिटाई होगी, या वह यह तय करेंगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करेगी? बनर्जी ने बांकुरा में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान ‘दुर्गा पाठ’ किया। ममता ने दावा किया कि केंद्र ने कोरोना, अंफान के वक्त बंगाल की मदद नहीं की। बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।


    इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर (Cotulpur) की चुनावी सभा में सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी ने दिल्ली (Delhi) के बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Ancounter) को फेक बताते हुए कहा था कि अगर ये सच साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगी। अब मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि वो कब राजनीति छोड़ रही हैं।’

    नड्डा ने कहा, ‘मां, माटी, मानुष के नाम पर आयी ममता सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश में आने वाली भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास होगा। हम विकास युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल बनाएंगे।’

    Share:

    Women's cricket: दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया, win series 4-1

    Wed Mar 17 , 2021
    लखनऊ। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women’s cricket Team) ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 (series 4-1) से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान मिताली राज के नाबाद 79 रनों की बदौलत 188 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved