नई दिल्ली: पेगासस (Pegasus) को लेकर राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ममता ने कहा है कि बीजेपी (BJP) ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारे फोन टैप (Phone Tap) हो रहे हैं. पेगासस खतरनाक और क्रूर है. मैं किसी से बात नहीं कर सकती. आप जासूसी के लिए बहुत अधिक पैसा (Paisa) दे रहे हैं. मैंने अपना फोन प्लास्टर (phone plaster) कर दिया है. हमें भी केंद्र पर प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा. बीजेपी ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है.’
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी फोन रिकॉर्ड (Phone Record) हो गए हैं और वे सुन रहे हैं. मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, शरद पवार (Sharad Pawar) जी से बात नहीं कर सकती. सरकारी पैसे का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है. पेगासस ने जज के फोन, मंत्री के फोन, विधायक के फोन को अपने कब्जे में ले लिया है. लोकतंत्र खतरे में है.
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी एक अत्यधिक लोडेड वायरस पार्टी है. सुप्रीम कोर्ट से मेरा अनुरोध है कि फोन टैपिंग में स्वत: संज्ञान लिया जाए और कृपया लोकतंत्र और देश को बचाएं. मेरा फोन टैप कर दिया गया है. 16 अगस्त को बंगाल में खेला दिवस होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बोलना चाहती, मैं शिष्टाचार रखती हूं लेकिन मोदी जी राजनीति में इतने नीचे चले गए और लोगों ने जवाब दिया. पूरा देश बंगाल के जनादेश की ओर देख रहा था. लोग विकास चाहते हैं लेकिन आप पक्षपाती राजनीति चाहते हैं.’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम देश और मेरे राज्य के लोगों को बधाई देना चाहते हैं. हमने पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत और सभी एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. तमाम बाधाओं के बावजूद, हम जीते क्योंकि बंगाल में लोगों ने हमें वोट दिया और हमें देश, दुनिया के लोगों का आशीर्वाद मिला.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved