• img-fluid

    सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ में आकाश को आगे किया सीएम ने

  • August 29, 2020

    • आकाशने महासचिव पिता के हाथ में थमा दिया रिमोर्ट

    इन्दौर। कल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के शुभारंभ में जब रिमोर्ट से तख्ती का अनावरण किया जाने लगा तो सीएम ने रिमोर्ट विधायक आकाश विजयवर्गीय के हाथ में दे दिया। कैलाश विजयवर्गीय पीछे खड़े थे तो उन्हें भी सीएम ने आगे बुलवाया। बाद में तीनों ने रिमोर्ट का बटन दबाकर अस्पताल का लोकार्पण किया।
    सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 3 नंबर विधानसभा में आता है और विधायक बनने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय इसको लेकर लगातार सक्रिय थे। कल जब अस्पताल के लोकार्पण की बारी आई तो मंच पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में विजयवर्गीय सीएम के साथ रहे। जब शिलान्यास अनावरण करने की बारी आई तो सीएम के हाथ में रिमोर्ट दिया गया, लेकिन उन्होंने पास खड़े आकाश विजयवर्गीय के हाथ में रिमोर्ट थमा दिया। आकाश ने पास ही खड़े कैलाश विजयवर्गीय को आगे किया और उनके हाथ में रिमोर्ट देने लगे। इस पर सीएम ने विजयवर्गीय को भी आगे बुलाया और फिर तीनों ने मिलकर रिमोर्ट से शिलान्यास अनावरण कर अस्पताल का लोकार्पण किया।
    स्कूल फीस पर एक-दो दिन में निर्णय
    सीएम के काफिले को जब महिलाओं ने फीस के लिए रोका तो सीएम की गाड़ी में ही बैठे नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उन्हें बताया कि वास्तव में पैरेन्ट्स को पूरी फीस जमा करने में परेशानी आ रही है। इस पर सीएम ने कहा कि वे अधिकािरयों से बात कर एक-दो दिन में इस पर कोई निर्णय लेंगे।
    सीएम के सामने तुलसी ने फिर भाजपा को अपनी मां कहा
    कुमेर्डी में सांवेर विधानसभा के कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम के सामने भाजपा को फिर अपनी मां कहा और कहा कि बेटा मां के पास आ गया है। इस पर सीएम मुस्करा दिए। तुलसी ने फिर सफाई देते हुए बताया कि किसलिए वे महाराज के साथ भाजपा में आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने माफ करो महाराज के नारे के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन अब महाराज साथ हैं और महाराज-शिवराज की जोड़ी मिलकर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने सांवेर में अब तक हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और यह भी बताया कि आज जो 155 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, उससे सांवेर के कई क्षेत्रों की सूरत बदल जाएगी।

    Share:

    आईपीएल में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, निजी कारणों के चलते लौटे घर

    Sat Aug 29 , 2020
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं और अब वे पूरे सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने टीम के ट्विटर हैंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved