img-fluid

CM खट्टर ने दिया 2500 दिनों का हिसाब, बोले- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला रहा विपक्ष

August 30, 2021

चंडीगढ़. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपनी सरकार के 2500 दिनों का हिसाब दिया. सीएम ने अपनी सरकार कामकाज को लेकर काफी टेबल बुक लांच की. उन्‍होंने कहा कि हमने सबसे अधिक चोट भ्रष्‍टाचार और इसके दलालों पर मारी. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों (Agricultural Laws) पर भ्रम फैलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जमीन चली जायेगी, मंडी खत्म हो जाएगी, एमएसपी खत्म हो जाएगा. हम हरियाणा में 10 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. आसपास के राज्यों में कहीं ऐसा नहीं है.
सीएम ने कहा कि पंजाब में भी सिर्फ दो फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती है. हम मंडियां बढ़ा रहे हैं. अभी हमने सिरसा में 50 एकड़ जमीन अनाज मंडी के लिए खरीदी है. हमने जमीन मालिकों के साथ साथ काश्तकारों को भी लाभ दिया है. बुढापा पेंशन पर भी भ्रम फैलाया गया है. कहा गया कि बुजुर्गों को लाइन में खड़ा होना पड़ेगा, लेकिन सभी को आसानी से पेंशन मिल रही है.

सीएम ने कहा जब हमने पानी बचाने के लिए हमने मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की लेकिन इसका विरोध भी हुआ. कहा गया धान पर रोक लग जायेगी. हम किसानों से अपील करते हैं कि धान के अलावा दूसरी फसल उगाएं ताकि पानी बचाया जा सके हम 7 हजार एकड़ की सब्सिडी देते हैं. इस साल हमारा लक्ष्य 1 लाख एकड़ ज़मीन पर धान की खेती को कम करने का है. हम कांग्रेस का भ्रामक प्रचार भी सहन कर रहे हैं. हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि रचनात्मक काम करें. मेरी कांग्रेस को चेतवानी है कि अगर वो ऐसा ही करते रहे तो उनका भविष्य अंधकार में हैं.


लेकिन विपक्ष ने तय कर रखा है कि वो सही बात नहीं मानेंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 सितम्बर को एक नया पोर्टल लॉन्च करेंगे जिसमे ऑटो अपील का विकल्प होगा. सेवा का अधिकार आयोग के तहत निर्धारित समय मे सेवा दी जाएगी. अगर तय समय मे सेवा नहीं मिली तो अपने आप उच्च अधिकारी के पास अपील चली जाएगी. अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो उससे उच्च अधिकारी के पास अपील जाएगी और उसके बाद सबकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.

सीएम ने कहा हमने व्यवस्थाओं को बदलने का काम किया है. पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया ऐसा मैं नहीं कहूंगा लेकिन उन्होंने सिर्फ ऐसे काम किये जो दिखाई दें और वाहवाही लूटी जा सके. हमने सॉफ्टवेयर पर काम किया है जिससे लोगों को आसानी हो. सीएम ने कहा इंटर डिस्टिक कौंसिल बनाई, जिसमें चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारीयो की इसमें 3 माह में बैठक होती है.

सीएम ने कहा भृष्टाचार के दलाल होते थे.पहले एचसीएस के लिए लिस्ट जाती थी 5 आईएएस हर साल लग जाते थे, 1 आईएएस सीएम की कलम से लगता थ. हमने इसमे सुधार कर दिया. 5 साल में 5 आईएएस लगाए इसमे 25 लोगों की यूपीएससी को हमने भेज दी, उन्हें कहा हमें काबिल उम्मीदवार दें. सीएम ने कहा हमें भी ऑफर आती है बड़ी बड़ी शिफारिश भी आती है.

Share:

भगवान श्री कृष्‍ण ने कब त्‍यागे थे अपने प्राण, जानें कौन सी थी वो जगह ?

Mon Aug 30 , 2021
महाभारत (Mahabharata) के खत्म होने के बाद धृतराष्ट्र का वंश खत्म हो चुका था। उनके सभी 100 पुत्र महाभारत में मारे गए थे। युद्ध खत्म होने के बाद जब भगवान कृष्ण (Lord Krishna) गांधारी से मिलने गए तो वो पुत्र शोक में दुखी थीं। उन्हें लगता था कि अगर कृष्ण चाहते तो ये सब रुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved