• img-fluid

    पंजाब में CM केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, हर महिला को प्रति माह मिलेंगे 1000 रुपये

  • November 22, 2021

    मोगा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा चुनावी वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी तो हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे. पेंशन के अलावा ये पैसे मिलेंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण अभियान होगा.

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे विरोधी कहेंगे कि पैसा कहां से आएगा? बस पंजाब से माफिया खत्म करने हैं. पैसा आ जायेगा. मुख्यमंत्री हवाईजहाज खरीद लेते हैं. मैंने नहीं खरीदा. मैंने टिकट फ्री कर दिया है. केजरीवाल जो कहता है वह करता है. ये वाला चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकता है.


    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार पिताजी या फिर पति नहीं बताएंगे कि किसे वोट देना है. बल्कि महिलाएं तय करेंगी कि किसे वोट देना है. सब महिलाएं घर में कहें कि इस बार, बस एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखो.

    उन्होंने कहा कि एक नकली केजरीवाल घूम रहा है. मैं जो भी वादा करता हूं. दो दिन बाद वो भी वही बोल देता है क्योंकि नकली है. मैंने कहा कि बिजली फ्री करेंगे तो कहता है कि बिजली फ्री कर दी. अभी लुधियाना में भाषण चल रहा था. उसने कहा कि 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी. अगर एक भी आदमी का बिल शून्य आया हो तो मुझे बता दो. पूरे देश में सिर्फ केजरीवाल ही बिजली का बिल शून्य कर सकता है.

    Share:

    टीएमसी त्रिपुरा में अशांति फैलाना चाहती है - लॉकेट चटर्जी

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्ली। गृह मंत्रालय पर तृणमूल कांग्रेस सांसदों के धरने की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल से भाजपा की लोकसभा सांसद (BJP MP) लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकतंत्र की हत्या (Killed democracy) करने वाली टीएमसी (TMC) त्रिपुरा (Tripura) में अशांति फैलाना (Create unrest) चाहती है। आईएएनएस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved