img-fluid

CM केजरीवाल को CBI केस में भी मिलेगा न्याय, BJP पर भी बरसी AAP

July 12, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. हालांकि सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी, आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी जमानत दी.

ये फैसले में साबित करते हैं कि पिछले दो साल से चल रहा ये भाजपा का षड्यंत्र है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में काम को रोकने का प्रयास कर रही है. हालांकि उधर बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत केवल कानूनी पहलू का हिस्सा है. उन्हें अब अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टियों से पहले जो फैसला सुरक्षित रखा था, उसे आज सुनाया.


जमानत का सिद्धांत है कि अगर किसी कानून में जमानत मिलना कठोर है तो गिरफ्तारी का नियम भी कठोर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने ये साफ माना है कि अरविंद केजरीवाल खुद तय करें कि वो मुख्यमंत्री रहें या ना रहें, कोर्ट दखल नहीं देगी. उन्होंने कहा कि पहले हेमंत सोरेन को बेल मिली अब अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली. सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान CBI की कार्रवाई को भी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि CBI केस में भी उनको जमानत मिलेगी.

वहीं आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है. इससे साफ होता है बीजेपी ने जो शराब घोटाले का आरोप लगाया है, उसे सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी माना था कि कोई लेन देन और या रिकवरी का सबूत नहीं मिला. कोर्ट ने ED पर सवाल भी खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि PMLA के मामले में सारे विकल्पों के बाद ही ऐसी अंतरिम जमानत दी जाती है.

वहीं पूरे मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ इसलिए अंतरिम जमानत दी गई है क्योंकि उनके मामले को बड़ी बेंच को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने कोर्ट के सामने विस्तृत चार्जशीट दाखिल की. उस चार्जशीट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल शराब घाटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. बांसुरी स्वराज ने इसी के साथ अरविंद केजरीवाल पर सबको गुमराह करने का आरोप लगाया और सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा.

Share:

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, राधिका-अनंत अंबानी की शादी में नहीं होंगे शामिल

Fri Jul 12 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरे 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्टर ने खूब बढ़-चढ़ कर अपनी फिल्म का प्रचार किया. लेकिन अफसोस की अब वे फिल्म के प्रमोशन्स के अंतिम चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. साथ ही वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved