नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित अनियमितता से जुड़े एक मामले में सीएम केजरीवाल को अलग से समन भेजा है. यह मामला भी दिल्ली शराब घोटाला की तरह मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा है. जांच एजेंसी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च 2024 को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि ईडी की ओर से नए मामले में भेजा गया समन सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने का बैकअप प्लान है. ED ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को पेश होने का निर्देश दिया है. न्यूज एजेंसी PTI के अुनसार, दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिग रोकथाम कानून के तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह दूसरा मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले दिल्ली की निरस्त आबकारी कानून मामले में भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 9वीं बार समन भेजकर 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है. इस मामले में वह अब तक भेजे गए 8 समन पर हाजिर नहीं हुए हैं.
दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी की ओर से भेजे गए समन पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि यह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने का बैकअप प्लान है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से शनिवार शाम को एक और समन भेजा गया है. उन्हें दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मामले की जांच में शामिल होने को कहा गया है. ईडी द्वारा इस मामले में केस दर्ज करने से हमलोगा पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं. अरविंद केजरीवाल को इस फर्जी मामले में तलब किया गया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए बैकअप प्लान शुरू किया गया है.’
शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति अनियमितता मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) सीएम केजरीवाल को 9वीं बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी ने उन्हें 21 मार्च 2024 को हाजिर होने का निर्देश दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश होते हैं या नहीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved