नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीसीटीवी योजना के दूसरे चरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के सात सालों में पूरी दिल्ली में दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कैमरे सड़कों से हर पब्लिक प्लेस में लगे हैं। पूरी दुनिया में सीसीटीवी कैमरे लगने के मामले में दिल्ली नंबर वन शहर बन गया है। एक शहर में प्रति स्क्वायर मील में कितने कैमरे लगे हैं इस मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है। एक संस्था ने सर्वेक्षण कराया था जिसमें दिल्ली में प्रति स्क्वायर मील में 1826 कैमरे लगे हैं। नंबर दो पर लंदन है जहां 1138 कैमरे लगे हैं। इसका मतलब ये है कि हम लंदन, न्यूयॉर्क, सिंगापुर और पेरिस इन सबसे आगे हैं।
केजरीवाल बोले कि, हमारे देश में दूसरे नंबर चेन्नई आता है, दिल्ली में वहां से तीन गुना ज्यादा और मुंबई से 11 गुना ज्यादा कैमरे लगे हैं। जबसे ये कैमरे लगे हैं महिलाओं की सुरक्षा में इजाफा हुआ है वह सुरक्षित महसूस करने लगी हैं। पुलिस को भी अब अपराध सुलझाने में भी बहुत मदद मिली है।
दिल्ली में 1 लाख 40 हजार कैमरे और लगेंगे
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपके लिए एक और खुशखबरी लेकर आया हूं कि हम दिल्ली में एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाने जा रहे हैं। दो लाख 75 हजार पहले ही लग चुके हैं और एक लाख 40 हजार और कैमरे लगने से दिल्ली के चप्पे चप्पे पर कैमरे लग जाएंगे।
चार मेगा पिक्सल के होंगे कैमरे
केजरीवाल ने सीसीटीवी के लिए एलजी हाउस में जो धरना करना पड़ा उसका भी जिक्र किया। उन्होंने कहा अगर सही नियत से काम करो तो जरूर पूरा होता है। उन्होंने कहा कि हम कैमरे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए लगा रहे हैं। यह बहुत बेहतरीन कैमरे हैं। किसी भी कारण से अगर कैमरा काम नहीं कर रहा तो उसका अलार्म कमांड सेंटर को चला जाएगा।
ये कैमरे चार मेगा पिक्सल के हैं और रात में भी काम करता है। इनका पासवर्ड तीन-चार लोगों के पास होगा जो दुनिया के किसी भी कोने से इसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इन कैमरों में 30 दिन का डाटा सुरक्षित रहेगा। सीएम ने कहा, हमारे लिए दिल्ली के नागरिकों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। CCTV योजना के दूसरे चरण के तहत अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40 हज़ार कैमरे और लगा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved