नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मांग की कि ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखा जाए। ब्रिटेन में हाल ही में कोविड-19 वायरस के एक अधिक संक्रामक विकृत स्वरूप का पता चला था।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना के इन नए विकृत स्वरूप को देखते हुए 7 जनवरी तक रोक लगा रखी है। इस तरह ब्रिटेन से पहली फ्लाइट कल सुबह दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या में कटौती की है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से सरकार से ब्रिटेन के साथ विमान सेवा पर प्रतिबंध जारी रखने का अनुरोध किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। ब्रिटेन में कोरोना महामारी की बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए वह केंद्र सरकार से प्रतिबंध को 31 जनवरी तक आगे बढ़ाने की मांग करते हैं।
Centre has decided to lift the ban and start UK flights.
In view of extremely serious COVID situation in UK, I wud urge central govt to extend the ban till 31 Jan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved