नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. उनका आरोप है कि स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) के बाद अब मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार (Arrested) करने की साजिश है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) से मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि एक-एक करके गिरफ्तारी ना करें, इससे दिल्ली के विकास का काम प्रभावित होता है. इससे अच्छा दिल्ली के सभी मंत्रियों और विधायकों को एकसाथ अरेस्ट करके जांच करवा ली जाए.
अरविंद केजरीवाल की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर थी. यहां सीएम केजरीवाल ने कहा कि जैन को गिरफ्तार करने के पीछे क्या साजिश है उनको नहीं पता, लेकिन अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट करने की साजिश रची जा रही है.
सत्येंद्र जैन जी के बाद अब मनीष सिसोदिया जी पर भी झूठा केस लगाकर जेल भेजने की साज़िश हो रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/55ErfeEbTO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2022
केजरीवाल बोले कि अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं तो पता नहीं ईमानदार कौन होगा. केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन का केस पहले से चल रहा है, अब फिर जांच कर रहे हैं.
‘हम सभी को एकसाथ गिरफ्तार करवा लें पीएम’
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि मेरी पीएम मोदी से हाथ जोड़कर विनती है कि वह दिल्ली के सभी विधायकों और मंत्रियों को एकसाथ गिरफ्तार करवाकर जांच करवा लें. क्योंकि ऐसे अलग-अलग गिरफ्तारी से देश का नुकसान होता है क्योंकि इससे विकास कार्यों में बाधा आती है. सत्येंद्र जैन कई मोहल्ला क्लीनिक बना रहे थे, पानी की सफाई पर काम कर रहे थे, अब सबका काम रुक गया.
केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये गिरफ्तारी क्यों हो रही है. कोई कहता है कि ऐसा हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से हो रहा है. कोई कहता है कि पंजाब चुनाव में AAP की जीत होने पर इस तरह बदला लिया जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता, लेकिन सबको एकसाथ गिरफ्तार करवा दें. वह बोले, ‘हम हर जगह मजाक में कहते हैं कि मोदीजी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं, आप सबको गिरफ्तार कर लीजिए, एकबार फिर ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर निकलेंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved