• img-fluid

    जेल से बाहर आए CM केजरीवाल, भावुक होकर कही ये बात

  • September 13, 2024

    नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) शुक्रवार देर रात तिहाड़ जेल (Tihar jail) से बाहर आ गए। लोगों के बीच आते ही वे भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे देशविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे। उनके हौंसले 100 गुना और ज्यादा बढ़ गए हैं। वे 156 दिन बाद जेल से रिहा हुए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। तिहाड़ जेल के बाहर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं और वे जश्न मना रहे हैं।

    तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन भगवान ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। इस बार भी भगवान ने उनका साथ दिया क्योंकि वे ईमानदार थे। वह सही थे, इसलिए जेल से बाहर आ गए।


    केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं।

    केजरीवाल की जमानत पर फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं।

    Share:

    आज देश में लोकतंत्र फिर से जीवित हो गया - आप नेता सोमनाथ भारती

    Fri Sep 13 , 2024
    नई दिल्ली । आप नेता सोमनाथ भारती (AAP leader Somnath Bharti) ने कहा आज देश में (In the Country Today) लोकतंत्र फिर से जीवित हो गया (Democracy has come Alive again) । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत से ‘आप’ नेता कार्यकर्ता खुश हैं। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved