भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भदभदा चौराहा स्थित होटल ताज लेक फ्रंट (Hotel Taj Lake Front) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम (Very important step in the field of tourism in the state) है। ताज होटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है और यह सुखद है कि अब भोपाल आने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर होटल ताज लेक फ्रंट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विजिटर्स बुक पर अपने विचार भी अंकित किए। उन्होंने होटल के सभागार व अन्य भागों का अवलोकन किया और होटल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved