img-fluid

1000 बिस्तर के अस्पताल का सीएम ने किया लोकार्पण, महिला हितग्राही सम्मेलन में ये बोले…

June 25, 2023

  • कमलनाथ और कांग्रेस के चक्कर में मत पडऩा, ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1000 बिस्तर वाले अस्पताल को सेंट्रल एसी किया जाएगा। वहीं मेला मैदान में लाडली बहना सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाषण देने नहीं, जिंदगी बदलने का संदेश देने आया हूं। संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। जिंदगी बदलने का मंत्र बता रहा हूं। महिलाएं घर में रहती हैं, कष्ट सहती हैं। बहनों को भी पंच, सरपंच व पार्षद बनना चाहिए। आधी सीटों पर चुनाव केवल बहने लड़ेंगी। बहन या बेटी के नाम से खेत, मकान या दुकान खरींदेंगे तो रजिष्ट्री का पैसा 1 फीसदी लगता है। इसलिए उनके पास संपत्ति बढ़ रही है। शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की जमीन पर किसी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने देंगे।



सीएम ने कहा कि आज केवल लाडली बहना योजना पर ही बोलूंगा। इन्हें धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा और तीन हजार रुपए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मेरा संकल्प है बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना करना है। यह सब आजीविका मिशन के द्वारा आमदनी बढ़ाएंगे। लाडली बहना सेना बनाएंगे। लाडली बहना परिवार बनेगा। आज संकल्प करो कि भैया के साथ रहेंगे। भाजपा के साथ रहेंगे। पीएम मोदी के साथ रहेंगे। शिवराज ने कहा कि मेरा संकल्प हैज्।हमारी बहनें गरीब नहीं रहेगी उनकी आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। अब नारी अबला नहीं है, वो गायत्री, गीता, सावित्री और दुर्गा है। आज बेटी बोझ नही है, उसे वरदान बनायेगे। आज 45 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां है मेरी, मुझे बहुत खुशी होती है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है। महिलाओं को रिजर्वेशन सहित सभी काम किये जा रहे है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि मैं तुम्हारा सौतेला नहीं, सगा भाई हूं। आज तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री है, ये भाई तुम्हारे लिए काम कर रहा है। इसलिए में हर महीने लाडली बहना योजना के तहत 1 हजार डाल रहा हूं।

कमलनाथ ने बंद कर दी थी योजनाएं
वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने सम्बल सहित सभी योजनाएं बन्द कर दी थी, लेकिन तुम्हारे लिए मैं योजनाएं बना रहा हूँ। उन्होंने कहा कि लाडली बहना में भी धीरे-धीरे 1 हजार से 3 हजार तक कर दूंगा। शिवराज ने सम्मेलन में बहनों से कहा आज मेरे साथ संकल्प लो, सब बहने मेरे साथ रहेगी। भाजपा की सरकार बनाएंगे। सीएम ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। कमलनाथ का साथ नही देना है, मैं वचन देना हूं, जीऊंगा भी तुम्हारे लिए और मरूंगा भी तुम्हारे लिए। कमलनाथ और कांग्रेस के चक्कर मे मत पडऩा, ये तुम्हे बर्बाद कर देंगे।

Share:

सागौन की तखत पर बैठेंगे पीएम, सामने बिछेंगी 100 खाट

Sun Jun 25 , 2023
सरई के पत्तों के तैयार किए दोना पत्तल, गांव के चौपाल की दिखेगी झलक भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पकरिया में आम के पेड़ों की छांव के नीचे तखत पर बैठकर संवाद करेंगे। इसके लिए सागौन की लकड़ी का तखत तैयार कराया जाएगा। 30 फिट के डी के अंदर पीएम की तखत के अलावा दो तखत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved