भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1000 बिस्तर वाले अस्पताल को सेंट्रल एसी किया जाएगा। वहीं मेला मैदान में लाडली बहना सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाषण देने नहीं, जिंदगी बदलने का संदेश देने आया हूं। संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। जिंदगी बदलने का मंत्र बता रहा हूं। महिलाएं घर में रहती हैं, कष्ट सहती हैं। बहनों को भी पंच, सरपंच व पार्षद बनना चाहिए। आधी सीटों पर चुनाव केवल बहने लड़ेंगी। बहन या बेटी के नाम से खेत, मकान या दुकान खरींदेंगे तो रजिष्ट्री का पैसा 1 फीसदी लगता है। इसलिए उनके पास संपत्ति बढ़ रही है। शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की जमीन पर किसी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने देंगे।
कमलनाथ ने बंद कर दी थी योजनाएं
वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने सम्बल सहित सभी योजनाएं बन्द कर दी थी, लेकिन तुम्हारे लिए मैं योजनाएं बना रहा हूँ। उन्होंने कहा कि लाडली बहना में भी धीरे-धीरे 1 हजार से 3 हजार तक कर दूंगा। शिवराज ने सम्मेलन में बहनों से कहा आज मेरे साथ संकल्प लो, सब बहने मेरे साथ रहेगी। भाजपा की सरकार बनाएंगे। सीएम ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। कमलनाथ का साथ नही देना है, मैं वचन देना हूं, जीऊंगा भी तुम्हारे लिए और मरूंगा भी तुम्हारे लिए। कमलनाथ और कांग्रेस के चक्कर मे मत पडऩा, ये तुम्हे बर्बाद कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved