रांची: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे. यह जानकारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Congress working president Bandhu Tirkey) की तरफ से जानकारी दी गई है. आज यूपीए गठबंधन (UPA Alliance) का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचा था. इस डेलिगेशन में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सांसद धीरज साहू, सांसद विजय हांसदा, सांसद गीता कोड़ा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य लोग मौजूद हैं.
यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. वहीं रांची के प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसी कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार देर रात 9:30 बजे प्राइवेट चार्टर्ड विमान से रायपुर गए पांच मंत्रियों को राजधानी रांची बुलाया गया था.
आज की कैबिनेट की बैठक कई मायनों में अहम है. आज झारखंड के नए राजनीतिक भविष्य की पटकथा इसी कैबिनेट में लिखी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा हुई. कहा जा रहा था कि बैठक के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नए सिरे से सरकार गठन का दावा पेश करेंगे. इसे लेकर राजभवन से समय भी मांगा गया है. हालांकि फिलहाल राजभवन के तरफ से समय नहीं दिया गया है. अब स्थिति इलके उलट हो गई है.
राजभवन ने जानकारी लीक होने की बात से इनकार किया. जानकारी लीर करने वाला सोर्स कार्यालय में नहीं है-राजभवन. यूपीए डेलिगेश ने राजभवन पर लगाया सरकार गिराने की कोशिश का आरोप. राज्यपाल मामले पर कानून विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. राज्यपाल ने एक-दो दिन में स्थिति साफ करने की बात कही है. सीएम हेमंत सोरेन विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे-बंधु तिर्की. सूत्रों के मुताबिक शाम छह बजे रायपुर में झारखंड के विधायक मेफेयर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की बैठक शुरू हो गई है. विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन. यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. झारखंड में सियासी उठापटक के बीच यूपीए गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा. डेलिगेशन में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सांसद धीरज साहू, सांसद विजय हांसदा, सांसद गीता कोड़ा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य लोग मौजूद हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved