• img-fluid

    अतिक्रमण हटाकर सीएम हेल्पलाईन का किया समाधान

  • September 02, 2023

    आष्टा। नगर में अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध जागृति आने लगी है, नगरवासियों को अहसास हो गया है कि नगरपालिका अतिक्रमण भी हटता-टूटता है। जिसके कारण अपनी समस्या के निराकरण के लिए नगरपालिक से गुहार लगाने लगे है। सीएमओ राजेश सक्सेना के कार्यभार ग्रहण करने के बाद तथा अजय द्विवेदी को अतिक्रमण प्रभारी बनाने के बाद से अतिक्रमण हटता हुआ दिखाई देने लगा है।


    आज प्रात: सीएम हेल्पलाईन के निराकरण के लिए सीएमओ राजेश सक्सेना स्वयं अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी को साथ लेकर अतिक्रमण स्थलों का मुआजा किया। मौके पर ही इंदिरा कॉलोनी में हेमराज मेवाड़ा को ओटला तोडने के लिए राजीकर समाधान किया गया। दूसरी शिकायत पुराने बसस्टैंड पर कम्युनिटी हाल के साइड में बनी दुकान में आहद अली द्वारा बरामदा का रास्ता रोकने तथा उसे खुलवाने के संबंध में थी। सीएमओ श्री सक्सेना ने मौके पर आज दोपहर में कार्यवाही करने हेतु श्री द्विवेदी को आदेश दिया। अतिक्रमण प्रभारी श्री द्विवेदी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण दस्ते को लेकर मौके पर पहुंचे। बरामदे के बंद रास्ते को खुलवाया, इसके साथ ही बाहर खुले में किए गए कब्जे को हटवा दिया। कुछ दुकानों के बाहर एंगल में शेड लगा लिए थे, उनको हटवाने की कार्यवाही भी की गई। सीएमओ के निर्देश पर शेड खोलने का समय दे दिया गया। अतिक्रमण दस्ते में समयपाल आकाश चैहान, रमेश यादव, विनोद सांगते, अमर सांगते, हरनाथसिंह, रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।

    Share:

    आदित्य एल1 में महेश्वर की बेटी का भी योगदान, पेलोड बनाने वाली टीम में रहीं शामिल

    Sat Sep 2 , 2023
    महेश्वर। देवी अहिल्या बाई होलकर की हेरिटेज नगरी महेश्वर (Maheshwar) की बेटी ने आदित्य एल1 मिशन (Aditya L1 Mission) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पेलोड बनाने वाली टीम का अहम हिस्सा रहीं प्रिया शर्मा (Priya Sharma) की इस उपलब्धि से न केवल निमाड़ बल्कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी गौरवान्वित हुआ है। प्रिया शर्मा महेश्वर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved