जयपुर। भारी बारिश के चलते राजस्थान (Rajsthan) में सड़कों की हालत खस्ताहाल (bad condition of roads) हो गई है। इसी को लेकर सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में अपने कैबिनेट सहयोगी भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) पर ऐसा निशाना साधा कि वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।
दरअसल, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव से कहा कि ये पट्टा जो मैने गले में पहन रखा है वो आपकी वजह से है। आप इन सड़कों को ठीक करवा दीजिए। प्रदेश में चिरंजीवी योजना क्या करेगी। सड़के इतनी खराब है कि अगर किसी प्रेग्नेंट लेडी को हॉस्पिटल ले जाया जाए, तो उसकी डिलीवरी रास्ते में ही हो जाए। सड़कों की मरम्मत कराएं, आए दिन लोगों से शिकायतें मिलती रहती हैं।”
मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए, विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह सबसे बड़े “पायलट” हैं क्योंकि उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग है। सिंह ने कहा, “सीएम साहब, मैं आपका सबसे बड़ा पायलट हूं क्योंकि मेरे पास नागरिक उड्डयन विभाग है।” विश्वेंद्र सिंह उन 18 कांग्रेस विधायकों में से एक थे, जिन्होंने दो साल पहले राज्य के पूर्व प्रमुख सचिन पायलट के साथ सीएम गहलोत के खिलाफ बगावत की थी।
विश्वेंद्र सिंह को राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की “साजिश” में कथित संलिप्तता के कारण उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved