जयपुर: चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने पर राजस्थान (rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने गहरी चिंता व्यक्त की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हो रहे हैं तो ऐसे में चीन में कोविड केस बढ़ना (covid-19 in china) चिंताजनक है क्योंकि 2 साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी चीन से हुई थी.
गहलोत ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को चीन (china lockdown) के हालातों को देखकर वहां से आने-जाने वालों की यात्रा पर कंट्रोल करने की दिशा में विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले आई कोविड की 3 लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
गहलोत ने कोरोना के हालातों पर चिंता एक ट्वीट के जरिए व्यक्त की. वहीं सीएम के इस ट्वीट के बाद यह भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि गहलोत सरकार होली को लेकर राज्य भर में कोविड प्रोटोकॉल के लिए कोई नई गाइडलाइन (covid-19 guidelines) भी जारी कर सकती है.
भारत सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए। पूर्व में आईं कोविड की तीनों लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 14, 2022
होली पर जारी होगी कोविड गाइडलाइन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर में पड़ने वाले होली के त्योहार और कोरोना को लेकर गहलोत सरकार चिंतित है. वहीं चीन में बढ़े कोरोना के मामलों के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार भी कुछ कड़े कदम उठा सकती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत भी आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल के साथ होली खेलने की अपील जारी कर सकते हैं. हालांकि अभी सरकार की तरफ से होली को लेकर कोई विशेष गाइडलाइन जारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना के हालातों पर हाल में मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों और सीनियर डॉक्टर्स, स्पेशलिस्ट से फीडबैक रिपोर्ट ली है. इसके साथ ही मेडिकल एवं हेल्थ डिपार्टमेंट के लोगों से होली को लेकर प्रोटोकॉल के बारे में भी चर्चा की जा रही है.
चीन में फिर पैर पसारता कोरोना
बता दें कि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार बीते रविवार को वहां कोरोना के 3122 नए मामले सामने आए हैं. चीन में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वहां प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और लोगों से फेस मास्क लगाने की अपील भी जारी की गई है. इससे पहले चीन में हाल में 90 लाख की आबादी वाले चांगचुन शहर में लॉकडाउन भी लगाया गया था. वहीं शहर में आने से लेकर 7 दिनों तक लोगों के पब्लिक प्लेस पर जाने, ग्रुप में खाने-पीने और सभाओं में शामिल होने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved