भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में एसडीएम द्वारा घूस लेने का मामले पर सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे देखें कि उनके अधीनस्त ऐसा तो नहीं कर रहे हैं। पैसा खाने वालों को बर्खास्त कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि साल भर में चमत्कार करके दिखाएं। सरकार के अच्छे कार्यों का प्रचार करना हमारी ड्यूटी है। कलेक्टर चाहे तो पूरा जिला बदल सकता है। एक साल में चमत्कार करके दिखायें। सब मिलकर अच्छा कार्य करें। अच्छा परफार्मेंस करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर नहीं हो। ऐसा करने वालों को जेल भेजा जायेगा। जनता को कोई भी तकलीफ नहीं हो। प्रभावी प्रशासन व्यवस्था हो। अभी तक 03 लाख कृषकों से 20 लाख टन धान की खरीदी हो गई है। पिछले वर्ष से ज्यादा धान खरीदी गई है। मोटा अनाज उपार्जन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर नियत है। धान की सुरक्षित खरीदी है। किसानों को कोई दिक्कत न हो। गैर किसान से धान नहीं खरीदी जाये। समय पर धान की देख-रेख हो। केंप में धान खराब न हो।
माफियाओं पर करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री कलेक्टरों से कहा कि माफियाओं के अतिक्रमण पर कार्यवाही हो। स्वच्छता में नंबर-1 आना है। शहरों को सुंदर रखें। गरीबों की रोजी-रोटी प्रभावित नहीं हो। समाचार-पत्रों में छपी खबरों पर कार्यवाही हो। नकारात्मक समाचार का खंडन करवाया जाए। खबर की सच्चाई सामने आये। तत्काल रिस्पांस हो। संवदेनशीलता से लोगों का दुख दूर करें, तटस्थ न रहे, अच्छा करें। आयुष्मान भारत योजना के वीडियो अपलोड करें।
मुख्यमंत्री ने चेताया, प्रदेश में धीरे-धीरे फैलेगा कोरोना
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। लगभग सभी जगह केस बढ़ रहे हैं। हमको इसके नियंत्रण के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। प्रदेश में 307 नये केस आए हैं। चारों महानगरों में केस आ रहे हैं। अब धीरे-धीरे सभी जगह फैलने की संभावना है। हमारी रणनीति है कि यदि घर में जगह नहीं है तो रोगी को हॉस्पिटल में एडमिट करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री इस ओर ध्यान दें। कोविड केयर सेंटर तैयार करें। जिलों में एक-एक कोविड केयर सेंटर की तैयारी करें। होम आयसोलेशन के मरीज को सावधानी रखने के लिए क्या करना चाहिए, इसकी समझाइश दी जाए। व्यापक पैमाने पर संदेश प्रसारित करें। प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 केस आए हैं, जो सभी स्वस्थ हो गए हैं। इंदौर कलेक्टर को कोरोना नियंत्रण की रणनीति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक एक्टिव करने, टेस्ट करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। सबसे ज्यादा सतर्कता और चुनौती इंदौर की ही है। केस तेजी से बढ़ेंगे, ऐसे में व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved