मुंबई (Mumbai) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्ताधारी महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) ने शुक्रवार को राज्य विधान परिषद (State Legislative Council) की 11 में से नौ सीट पर जीत दर्ज की है। इस जीत से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) गदगद नजर आए। उन्होंने इस जीत को एक चमत्कार बताया। सीएम शिंदे ने कहा कि यह जीत उनकी सरकार में हुए विकास कार्यों का नतीजा है। उल्लेखनीय है महायुति गठबंधन ने 11 में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें सभी ने जीत दर्ज की है।
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमें विश्वास था कि हमारे 9 उम्मीदवार जीतेंगे। यह चमत्कार हुआ है। न केवल महायुति विधायकों ने हमें वोट दिया बल्कि अन्य दलों के लोगों ने भी हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर हमें समर्थन दिया।”
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है जबकि दो-दो सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने जीत दर्ज की है। वहीं विपक्षी एमवीए की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है।
शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए। चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि विधान परिषद (एमएलसी) के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल थी और इसकी वर्तमान ताकत 274 है। प्रत्येक जीतने वाले उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता वोट के कोटे की आवश्यकता होती है।
भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना (38), राकांपा (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और राकांपा (एसपी) 10 हैं। भाजपा ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे।
शिवसेना ने लोकसभा के दो पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था। कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था। एमवीए के तीसरे घटक राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved