img-fluid

मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से मुलाकात की, जल्द वापसी का आश्वासन

March 01, 2022


देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkarsingh Dhami) ने यूक्रेन में फंसे (Trapped in Ukraine) लोहिया हेड रोड स्थित ऋषभ लोहिया एवं अंकुर वर्मा (Rishabh Lohia and Ankur Verma) के घर पहुंच कर (Reaching Home) उनके परिजनों से मुलाकात कर (Meets Families) दोनों छात्रों को जल्द ही स्वदेश लाए जाने का अश्वासन दिया (Assures early Return) ।


सीएम धामी मंगलवार को अपने नगरा तराई स्थित आवास से सर्वप्रथम लाल कोठी शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने जलाभिषेक किया। इसके बाद सीएम धामी चकरपुर के बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महाशिवरात्रि मेले का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।भगवान भोले से देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा चकरपुर शिवरात्रि का मेला वर्षों पुराना है। इस मेले से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। मेले लोगों को जोड़ने का काम करते हैं। हमें अपनी संस्कृति को संजो कर रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा भगवान भोले की कृपा सभी पर बनी रहे। प्रदेश में सुख समृद्धि रहे। उन्होंने पर्व की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, कैलाश मनराल, नवीन बोरा, राम सिंह जेटी, सुधीर वर्मा, राकेश बिष्ट, मनोहर सिंह, जीवन पोखरिया, सुरेश चंद, वरुण अग्रवाल, सतीश भट्ट, किशन चंद आदि मौजूद थे।

Share:

युद्ध के बीच उक्रेनी महिला ने हैदराबाद के आदमी से की शादी

Tue Mar 1 , 2022
हैदराबाद । युद्ध के बीच (Amid War) देश से हजारों मील दूर यूक्रेन की एक महिला (Ukrainian Woman) ने यहां एक हैदराबाद (Hyderabad) के लड़के (Man) से शादी कर ली (Marries)। शादी ऐसे समय में हुई, जब यूक्रेन इस समय सबसे मुश्किल समय से गुजर रहा है। इसी बीच उस देश की एक महिला को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved