• img-fluid

    चुनावी सभा में सीएम ने गिनाए 6 महीने के काम, कमलनाथ पर भी आरोप लगाते रहे

  • October 20, 2020

    • सीएम बोले-3 साल में बदल देंगे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर
    • सांवेर के पाल कांकरिया में सीएम का दावा

    इन्दौर। चुनावी प्रचार शुरू होने के बाद दूसरी बार इन्दौर के सांवेर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पाल कांकरिया में दावा किया कि आने वाले 3 सालों में वे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे। उन्होंने पिछले 6 माह की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जो उनके साथ मंत्री रही, उसका भी नाम उन्हें नहीं मालूम तो ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का हक नहीं है।
    इसके पहले मुख्यमंत्री 8 अक्टूबर को इन्दौर आए थे और मंडल सम्मेलन को संबोधित किया था। वैसे चुनावी प्रचार में यह उनका दूसरा दौरा है। चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री को खूब आड़े हाथों लिया और कहा कि लोगों की समस्या सुलझाने के बजाय आईफा अवॉर्ड करवाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने कोरोना को लेकर कोई चिंता नहीं की। चौहान 1 घंटे देरी से पहुंचे। मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, चुनाव प्रभारी एवं विधायक रमेश मेंदोला, उमेश शर्मा और ग्रामीण क्षेत्र के नेता मौजूद थे। संचालन जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर कर रहे थे। सिलावट ने यही कहा कि चुनाव मेरा नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार का है और सरकार स्थिर होना चाहिए। चौहान जब मंच पर आए तो कार्यकर्ताओं ने आंधी नहीं तूफान है शिवराजसिंह चौहान है का नारा लगाया। इस पर सीएम बोले कि मैं आंधी-तूफान नहीं, मैं तो मामा हूं।

    सोनकर को प्रभारी बोल गए
    सीएम ने राजेश सोनकर को चुनाव प्रभारी बोल दिया और स्थानीय नेताओं के नाम भी लिए। हालांकि बाद में उन्होंने रमेश मेंदोला की तारीफ की और कहा कि वे पर्दे के पीछे रहकर सबसे आगे काम करते हैं।

    कमलनाथ को मिस्टर 15 परसेंट कहा
    चौहान ने कहा कि दिल्ली में कमलनाथ को मिस्टर 15 परसेंट बोलते थे। उन्होंंने यहां भी अपने दलाल बैठा दिए और भ्रष्टाचार करने लगे। सीएम ने आरोप लगाया कि 15 महीने में उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, लेकिन ज्योतिरादित्य और तुलसी ने उनकी लंका को जलाकर रख दिया।

    क्या अपनी ही मंत्री का नाम नहीं मालूम
    इमरती देवी मामले में उन्होंने कहा कि जो इनके साथ 15 महीने मंत्री रही, उसका ही नाम इन्हें मालूम नहीं है। नवरात्रि के दूसरे दिन गरीब परिवार में जन्मी इमरती देवी का अपमान कर दिया। सीएम ने यह भी कहा कि अगर कमलनाथ की बहन-बेटी को कोई ऐसा कह दे तो। जिसने मां-बेटियों का अपमान किया, उसका वंश समाप्त हो गया। सीएम ने राणव, दुर्योधन और दु:शासन का भी उदाहरण दिया।

    नारियल तो फोड़ूंगा
    चौहान बोले कि कमलनाथ बोलते रहते हैं कि मैं नारियल फोड़ता हूं। विकास के काम करूंगा तो नारियल फोडू़ंगा। सड़क, पुल-पुलिया बनाऊंगा तो नारियल फोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि विकास के कामों को रोककर कमलनाथ पैसा नहीं होने का रोना रोते रहे। अगर ऐसा कोई मुख्यमंत्री रोज-रोज कहेगा तो क्या अच्छा लगेगा?

    कमलनाथ को बंगाली जादूगर कहा
    सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कमलनाथ को बंगाली जादूगर कह दिया और कहा कि वे कहां के हैं किसी को नहीं मालूम। मैं तो सीहोर जिले के जेत में घर पर ही पैदा हुआ हूं। मेरा नरा भी वहीं गड़ा है।

    कर्जमाफी के बाद फिर वसूली नोटिस
    मंच पर सीएम ने एक कागज दिखाते हुए कहा कि यहां रहने वाली चंदाबाई मांगीलाल गौरा को 41 हजार 236 की कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया था, पर उन्हें फिर से इतना ही कर्जमाफी का नोटिस आ गया है। कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने किसानों की फसल बीमा योजना की प्रीमियम तक जमा नहीं थी, जिसे मैंने जमा कराया।

     

    Share:

    अनियंत्रित ब्लड प्रेशर का RDN थैरेपी से सफल उपचार

    Tue Oct 20 , 2020
    बरसों का मर्ज हो सकेगा चंद दिनों में दूर, अपोलो अस्पताल में किया गया उच्च रक्तचाप से ग्रसित मरिज को मिलेगी प्रतिदिन खाने वाली गोलियों से निजात इन्दौर। वर्तमान में भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी व्यक्ति का बीपी बढऩा एक सामान्य प्रक्रिया बन गई है, मगर बीपी का लगातार बढऩा कई बार मानव शरीर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved