भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Birth anniversary of Mahatma Gandhi and the country’s second Prime Minister Lal Bahadur Shastri) पर उन्हें नमन किया। निवास स्थित सभागार में मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त भोपाल की जागृति अवस्थी भी साथ थीं।
श्री चौहान ने सरलता और सादगी की प्रतिमूर्ति, विनम्रता के पर्याय, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि “जय जवान-जय किसान” का उदघोष कर शास्त्री जी ने देश में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved