चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ मानहानि के वैसे तो पहले भी कई मुक़दमे दायर किये जा चुके है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है। चन्नी ने झाड़ू वाले (अरविंद केजरीवाल) पर आरोप लगाया है कि पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले केजरीवाल उनकी छवि खराब करने के लिए अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं।
सीएम चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि, ‘मैंने कांग्रेस आलाकमान से आप (AAP) के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी है, क्योंकि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नकदी के साथ मेरी मॉर्फ्ड (छेड़छाड़ की गई) फोटो पोस्ट की और मुझे एक ‘बेईमान’ व्यक्ति करार दिया। यह बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है। ‘चन्नी ने कहा कि उन्हें चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाने की आदत है और बाद में वे उनसे बिना शर्त माफी मांग लेते है। पहले भी उन्होंने अपने ‘असत्यापित आरोपों’ के लिए अकाली नेता बिक्रम मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Bikram Majithia, Union Minister Nitin Gadkari, Congress leader Kapil Sibal, Former Union Finance Minister Arun Jaitley) और कई अन्य लोगों से माफी मांगी थी। इसी तरह अब चुनाव से पहले केजरीवाल खेल, खेल रहे हैं और मुझ पर दुर्भावनापूर्ण और संदेहास्पद हमले शुरू कर सस्ते राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं। चन्नी ने कहा कि वह मेरे रिश्तेदार पर ईडी की छापेमारी के लिए मुझ पर आरोप क्यों लगा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई संलिप्तता होती, तो ईडी (ED) मुझे अब तक गिरफ्तार कर लेती। लेकिन केजरीवाल ने बिना किसी सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर नकदी के साथ मेरी छेड़छाड़ की हुई तस्वीर पोस्ट कर सारी हदें पार कर दीं। चन्नी ने सीएम ने केजरीवाल से अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तब तस्वीरें पोस्ट क्यों नहीं की या कोई बयान जारी नहीं किया जब उनके भतीजे (भांजे) विनय बंसल को 2018 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पीडब्ल्यूडी घोटाले (130 करोड़ रुपये) के लिए गिरफ्तार किया था।
सीएम चन्नी ने भगवंत मान से अपना स्टैंड साफ करने के लिए भी कहा कि जब केजरीवाल ने मजीठिया से माफी की मांग की थी तब उन्होंने आप (AAP) के पंजाब प्रमुख के पद से इस्तीफा क्यों दिया। सीएम चन्नी ने कहा, ‘क्या मजीठिया अब उनके लिए संत हैं या वे अपने वोट बैंक के लिए पंजाब के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।’केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश करते हुए चन्नी ने कहा कि केजरीवाल बताएं की उनके पास इतने पैसे आखिर कहां से आए की वे आचार संहिता लगने के बाद भी आम आदमी पार्टी के 200 करोड़ रुपये तक के इश्तेहार चलवा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए किए गए सर्वे का पर्दाफाश करते हुए चन्नी ने कहा कि आरटीआई से पता लगा कि सिर्फ 7000 लोगों द्वारा ही कॉल किया गया है, जबकि केजरीवाल झूठ बोल रहा है कि 21 लाख लोगों ने कॉल की। मान की शराब छोड़ने की झूठी कसम खाने की बात को याद करते हुए, चन्नी ने कहा कि स्टेज चलाना और सरकार चलाना एक बराबर नहीं है। सीएम चन्नी ने कहा, ‘मेरे परिवार में अगर पैसा आया हो तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए, मैं चुनाव नहीं लड़ुंगा, पर जानबूझकर मुझे दोषी ना बोला जाए, केजरीवाल धोखेबाज है और मैं उसके ऊपर मानहानि का दावा करूंगा। ‘
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved