चंडीगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) की वजह से बंद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) बुधवार को लंबे समय बाद खोल दिया गया, जहां पंजाब के मु्ख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा करेंगे। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में जाने वाले जत्थे के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू नहीं जा पाएंगे।
बता दें कि हाल ही में सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने दावा किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री के राज्य मंत्रिमंडल 18 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएंगे और सीएम के साथ कुछ विधायक भी होंगे, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू नहीं जा पाएंगे।
गुरु पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर खुलने का स्वागत तो सभी ने एक सुर में हर्ष जताकर किया लेकिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाने के मामले में फिर टकराव की बात सामने आ गई।
वहीं श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से सड़क के रास्ते जाने वाले पहले जत्थे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ भाजपा नेताओं का जत्था गुरुवार सुबह पाकिस्तान रवाना होगा।
विदित हो कि करतापुर कॉरिडोर खुलने के पहले दिन कुछ श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए। पहले दिन 49 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 28 श्रद्धालु दर्शन के लिए गए। इसमें 19 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल रहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved