• img-fluid

    CM बोम्मई ने किया कांग्रेस पर जोरदार हमला, कहा- पूरी पार्टी जमानत पर है बाहर

  • October 02, 2022

    बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डी. के. शिवकुमार सहित पूरी कांग्रेस पार्टी जमानत पर बाहर है. बोम्मई ने आरोप लगाया कि कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम था, जो अब उसके हाथ से निकल गया है. उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती है, तो मैं नकली गांधी की बात क्यों करूं?

    हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे राज्य में उनके खिलाफ एक पोस्टर अभियान चलाया था. इसके बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कांग्रेस पर हमला करने के लिए शायद इसी मौके की तलाश में थे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय कर्नाटक में चल रही है.


    आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी जयंती के अवसर पर कर्नाटक के बदनवालु में खादी ग्रामोद्योग में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. भारत जोड़ो यात्रा पर इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि देश के लोग जानते हैं कि कौन देश को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है और कौन इसे बांटने का प्रयास कर रहा है.

    गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक राज्य में प्रवेश कर चुकी है. उधर केपीसीसी अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर को फाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बीजेपी का एक भी पोस्टर नहीं लगने देंगे. इसके जवाब में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि शिवकुमार को कुछ भी कहने दें. लेकिन पोस्टर लगाने के लिए अनुमति लेनी होगी. भाजपा को किसी भी राजनीतिक दल के पोस्टर को फाड़ने की जरूरत नहीं है.

    Share:

    अरविंद केजरीवाल का दावा- 'गुजरात में बन रही AAP सरकार, बस जीत का अंतर थोड़ा कम है'

    Sun Oct 2 , 2022
    अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ ताल ठोंकने की तैयारी में है. इसी सिलसिल में दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दौरे कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने राजकोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें पंजाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved