• img-fluid

    23 ट्रेनों को रद्द करने पर CM भूपेश की आपत्ति, कहा-आदेश निरस्त करे SECR

  • April 25, 2022


    रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने SECR द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल ट्रेनों को एक माह तक बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर यात्री ट्रेनों को जारी रखने का आग्रह किया गया है। ट्रेनों को बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा के बीच सियासत भी गर्म है। इधर ट्रेनें बंद होने से लाखों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा 23 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को 24 अप्रैल से मई माह की अलग-अलग तिथियों (एक माह) के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क की वजह से यह ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। इन ट्रेनों को रद्द करने के पहले यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। गुड्स ट्रेनें चल रही है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


    अब तक कुल 33 ट्रेनें बंद करने का आदेश
    सीएम के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा कर कहा कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के 31 मार्च 2022 के आदेश द्वारा कुल 10 रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इन 10 रेलों में से 8 ट्रेनें छत्तीसगढ़ के रेल मार्गों पर चलती थी। इन ट्रेनों को शुरू करने राज्य शासन द्वारा 5 अप्रैल को पत्र लिखा गया था, लेकिन इस पर भी कोई अमल नहीं किया गया। अब 23 ट्रेनों को एक माह के लिए बंद किया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों यात्रियों को परेशानी होगी। एसीएस ने रेलवे से सभी ट्रेनों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया है।

    कांग्रेस-भाजपा के सांसद भी आमने-सामने
    छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को बंद करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर कांग्रेस-भाजपा के नेताओं में बयानाबाजी शुरू हो गई है। ट्रेन बंद करने को लेकर कांग्रेस की कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर सांसद दीपक बैज ने इस पर आपत्ति जताई है। सांसदों ने कहा हम नई ट्रेनों की मांग कर रहे हैं और ट्रेनें चल रही है उन्हीं ही बंद करके जनता को परेशान किया जा रहा है। इधर भाजपा सांसद अरुण साव ने कहा है कि हम इन सब मुद्दे को पहले ही लोकसभा में उठा चुके हैं। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि रेल मंत्री से इस संबंध में चर्चा हुई है। विभिन्न सेक्शनों में अपग्रेडेशन वर्क की वजह से ट्रेनें बंद की गई है। सोनी ने कहा कि रेलमंत्री ने जल्द सभी सुविधाएं बहाल करने की आश्वासन दिया है।

    Share:

    श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने फिर घेरा प्रधानमंत्री निवास, राजपक्षे का इस्तीफा मांगा

    Mon Apr 25 , 2022
    कोलंबो । ऐतिहासिक आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में नागरिकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री निवास घेर लिया है। यह लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Prime Minister Mahinda Rajapakse) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved