• img-fluid

    प्रमोद बोड़ो के काफिले पर हमले के बाद कोकराझार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • December 09, 2020

    कोकराझार । कोकराझार जिला के बीटीसी परिषदीय चुनाव क्षेत्र 11 नंबर बावखुंगुरी के नाईगांव में युपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो के काफिले पर हमले का पश्चात पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। पूरे जिले में किसी के भी अनावश्यक घूमने पर पूरी तरह से पाबंदी  लगा दी गई है।

    ज्ञात हो कि यूपीपीएल अध्यक्ष पर बुधवार की देर शाम को कुछ लोगों ने नाईगांव के पास उनके वाहन के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में बोड़ो की बुलेटप्रुफ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि, अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं। यूपीपीएल ने हमले के लिए बीपीएफ को जिम्मेदार ठहराया है।

    उल्लेखनीय हैं कि बीटीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आगामी गुरुवार को 19 परिषदीय सीटों के लिए होने जा रहा है। चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम को ही समाप्त हो गया था। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

    ज्ञात हो कि कोकराझार जिले में कुल 12 परिषदीय सीटों पर मतदान होगा। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1053829 है। वहीं 70 उमीदवार के भाग्य का फैसला 506 मतदान केंद्र पर निर्धारित होगा। वहीं चिरांग जिला में कुल 07 परिषदीय सीटें हैं। जिले में कुल मतदाता 368199 हैं। कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।   

     

    Share:

    पश्चिमी ताकतें भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की चल रहीं चाल : रूसी विदेश मंत्री

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्ली । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी ताकतें भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की कुटिल चाल चल रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह ताकतें भारत और रूस के करीबी संबंधों को कमजोर करना चाहती हैं। लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved