बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रविवार को बिलासपुर (Bilaspur) के दौरे पर थे। दौरे के दौरान वह जैन इंटरनेशनल स्कूल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया से बातचीत करने के दौरान ही भूपेश बघेल के पैर के पास एक सांप (Snake) पहुंच गया, जिससे वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप पहुंच गया। लेकिन बघेल घबराएं नहीं।
भूपेश बघेल ने सांप को देखकर कहा कि मत मारो, बचपन में इसे थैली में लेकर घूमते थे। वायरल वीडियो में कुछ लोग यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सावन चल रहा है और इसे मारो मत। भूपेश बघेल भी सांप से घबराएं नहीं और कहा कि पीरपिती सांप है, इसे मारो मत, जाने दो। इस दौरान वह मुस्कुराते रहे।
भूपेश बघेल बिलासपुर से रवाना होने वाले थे और इस दौरान वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पीछे हेलीकॉप्टर भी खड़ा था। इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी सांप को दूसरी तरफ कर देते हैं और वह चला जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved